फागुन इस फागुफागुन मेंदिल दर्द के गुलाल से भर गयाजब भाई के हाथों भाई कत्लेआम हो गयाजिगर में एक टीस सी उठ गईजब राम और मुहम्मद के नाम पेगलियां बंट गईअजान और घंटी में फासला तो सदियों से चलती आईपर आज शारदा ने सलमा से क्यूँ नजरें निरस्त कर गईइस रंगों के त्योहार में बेरंग दिखे जमानागले मिलने की बजाए पीठ दिखाये...
Showing posts with label poem. Show all posts
Showing posts with label poem. Show all posts
30
Sep
हिमाचल की वादियाअनगिनत चीज़े सीखी मैंने यहांपाया अपनी उम्मीद से बढ़कर यहांखट्टी मीठी यादों का बसेरा है दिल मेंकई सारे रिश्तों को संजोया है दिल मेंखेला कूदा किया मस्ती हजारहर दिन मनाया जैसे नया त्यौहारसरसरी हवाएं वो आँधी-तूफानये ऊँची वादियां ये गगन चुम्बी पहाड़और इन गगन चुम्बी पहाड़ियों परझिलमिलाती -सी बत्तियांआशा जगाती,...
14
Sep
हम और हिंदी हिन्द और हिंदी का सम्मान करें हमभारत की माटी हिंदी से प्यार करें हमहिंदी का पूर्ण विकास हो हिंदी कभी न उदास होसंस्कृत की बेटी कहलाए हिंदीमगध अवधी के संग हैं हिंदीउर्दू अंग्रेजी है सखिया इसकी साहित्य में भी नाम बनाए हिंदीडोर है हिंदी पतंगा है हम गुरू है हिंदी शिष्या है हमसोच में हिंदी...
प्रिय शिक्षक [कविता]- रचना सागर
विद्या का सार बताया
पशु और मनुष्य का फर्क समझाया
असभ्य और सभ्यता का मान बताया
आत्मसम्मान और घमंड का तर्क दिया
मन में, घर में, विद्यालय में,
समाज में और पूरे विश्व से
अज्ञानता का अंधकार मिटा
ज्ञान का दीप जलाया
प्रिय शिक्षक ,
आपको करूँ कर जोड़ प्रणाम
आपका बहुत बहुत आभार
जो जीवन का...
आओ इस प्रकृति को हम बचाए [कविता]- रचना सागर
सूरज का उगना सिखलाए
रोज नई शुरूआत कर जाए
ये विशाल पर्वत
हमें आसमान छूने की राह बताए
ये बृक्ष की तनी भुजाए
हर पल आगे बढ्ने को कह जाए
ये दिवार पर चिपकी छिपकली
समस्या मे स्थिर रहने को सिखाती
ये प्रकृति की छोटी छोटी चिंटियाँ
पूरे समय व्यस्त रहने को कहती
इन पंक्षियो...
Tags
nature,
poem,
rachna sagar,
save nature,
teach,
प्रकृति,
रचना सागर
01
Jun
ये जाना मेरी किस्मत भी मुझे अजब मुंह चिढ़ाती है पास दिखती- सी मंजिल कोओझल-सी कर जाती है मैंने सुना है लोगों को अक्सर, ये कहते हर कामयाब पुरुष के पीछे औरत का साथ होता हैपर मैंने ये जाना (अब तक) हर कामयाब औरतों के पीछे कोई...
आज का ये समय जहाँ एक तरफ तो कुछ भी संभव है तो वही आज के हालात मे दवाईयाँ भी बेअसर है ऐसे में बस जरूरत है हमे सच्चे दिल से प्रार्थना करने की दुआ करने की ...... इसी भावना से जुड़ी मेरी ये कविता ...... जिसका शीर्षक है . . . . . . .....संभाल लेना हमे ...
आज के इस भयावह समय मे इंसान कुछ भी कहने का लिया शब्दहीन हो गया है..... राह दिखा दे [कविता]: रचना सागर
ये भी सहूँ वो भी सहूँ
कोई तो दर्द की दवा बता दे
सहने का सिलसिला थाम दे
दिखती है इक रौशनी
उस रौशनी की राह दिखा दे
जिंदा है इंसान अब भी
जिंदा रहने का एहसास करा दे
झूठ के बादल को हटा के...
Tags
poem,
rachna sagar,
road,
कविता,
बाल साहित्य,
रचना सागर,
राह
27
Mar
जब कभी भी हमारे माता पिता को हमारी आवश्यकता हो तो उस समय हमें उनके लिए जरूर आगे आकर उनका दामन थामना चाहिए । वे हमारी नींव हैं उनके बिना हमारा क्या अस्तित्व ... इसी भावना से जुड़ी मेरी ये कविता ...... जिसका शीर्षक है . . . . . . इंतजार इंतजार [कविता]: रचना सागर
यूँ तो आपको मैं इक पल भी
भूली न थी
पर...
माँ एक ऐसा शब्द जो अपने आप में सम्पूर्ण है । पर जाने अनजाने हम उसकी गरिमा को ठेस पहुंचा देते हैं । उसका दिल दुखा देते हैं । पर फिर भी वो अपने बच्चों के लिए अच्छा ही चाहती है। ऐसा सिर्फ एक माँ ही करती है माँ .."एक माँ की सच्चाई ...
"
एक माँ की सच्चाई ...[बाल कविता]: रचना सागर
मैंने देखा...
जब बात एक औरत की पाबंदी और उसे आजादी देने की आती है तो घूमना, खाना ,उठना, बैठना, पढ़ना ये सब उसकी आजादी के पैमाने गिनाए जाते हैं । इसी संदर्भ में पेश है मेरी नई कविता ... आजादी का पैमाना
[कविता]: रचना सागर
मैं चिड़िया होकर भी
पंख फड़फड़ाने से
कतराती रही
यहां तो अंडे भी चोच
मार जाते रहे
जो चुपचाप...
आज के इस समय में हर इंसान से हमारा कोई ना कोई रिश्ता जुड़ ही जाता है कुछ मीठे अनुभव दे जाते हैं तो कुछ कड़वी सीख...इसी संदर्भ में पेश है मेरी नई कविता ... एक खामोशी भरा रिश्ता [कविता]: रचना सागर
रिश्ता है हमारे बीच दर्द का
जहाँ फुर्सत नहीं एक पल गँवाने का
मैंने हर पल तुम्हें...
रचनाकार परिचय:-
रचना सागर का जन्म 25 दिसम्बर 1982 को बिहार के छ्परा नामक छोटे से कस्बे के एक छोटे से व्यवसायिक परिवार मे हुआ। इनकी शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई। आरंभ से ही इन्हे साहित्य मे रूचि थी। आप अंतर्जाल पर विशेष रूप से बाल साहित्य सृजन में सक्रिय हैं।
नव वर्ष का सवेरा 2021 [बाल कविता]- रचना सागर
इस...
25
Dec
रचनाकार परिचय:-
रचना सागर का जन्म 25 दिसम्बर 1982 को बिहार के छ्परा नामक छोटे से कस्बे के एक छोटे से व्यवसायिक परिवार मे हुआ। इनकी शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई। आरंभ से ही इन्हे साहित्य मे रूचि थी। आप अंतर्जाल पर विशेष रूप से बाल साहित्य सृजन में सक्रिय हैं।
आया है क्रिसमस, हम सब मनाएं क्रिसम [बाल कविता]- रचना...
रचनाकार परिचय:-
रचना सागर का जन्म 25 दिसम्बर 1982 को बिहार के छ्परा नामक छोटे से कस्बे के एक छोटे से व्यवसायिक परिवार मे हुआ। इनकी शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई। आरंभ से ही इन्हे साहित्य मे रूचि थी। आप अंतर्जाल पर विशेष रूप से बाल साहित्य सृजन में सक्रिय हैं।
क्या औरत कभी कामयाब हो पाती है...? [कविता]-...
रचनाकार परिचय:-
रचना सागर का जन्म 25 दिसम्बर 1982 को बिहार के छ्परा नामक छोटे से कस्बे के एक छोटे से व्यवसायिक परिवार मे हुआ। इनकी शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई। आरंभ से ही इन्हे साहित्य मे रूचि थी। आप अंतर्जाल पर विशेष रूप से बाल साहित्य सृजन में सक्रिय हैं।
आज हम इंसान अपने जीवन के भागम भाग में इतने व्यस्त...
रचनाकार परिचय:-
रचना सागर का जन्म 25 दिसम्बर 1982 को बिहार के छ्परा नामक छोटे से कस्बे के एक छोटे से व्यवसायिक परिवार मे हुआ। इनकी शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई। आरंभ से ही इन्हे साहित्य मे रूचि थी। आप अंतर्जाल पर विशेष रूप से बाल साहित्य सृजन में सक्रिय हैं।
भाई दूज [कविता]- रचना सागर
दीपावली आई, भाई...
Tags
baal kavita,
bhai dooj,
celebration,
covid,
koviD,
poem,
rachna sagar,
करोना,
कविता,
कोविड,
बाल कविता,
भाई-दूज,
भाईदूज,
रचना सागर
13
Nov
आया है बाल दिवस का त्योहार
रचनाकार परिचय:-
रचना सागर का जन्म 25 दिसम्बर 1982 को बिहार के छ्परा नामक छोटे से कस्बे के एक छोटे से व्यवसायिक परिवार मे हुआ। इनकी शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई। आरंभ से ही इन्हे साहित्य मे रूचि थी। आप अंतर्जाल पर विशेष रूप से बाल साहित्य सृजन में सक्रिय हैं।
चाचा नेहरू लेकर आए...