मैं डंडा हूँ
रचनाकार परिचय:-
रचना सागर का जन्म 25 दिसम्बर 1982 को बिहार के छ्परा नामक छोटे से कस्बे के एक छोटे से व्यवसायिक परिवार मे हुआ। इनकी शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई। आरंभ से ही इन्हे साहित्य मे रूचि थी। आप अंतर्जाल पर विशेष रूप से बाल साहित्य सृजन में सक्रिय हैं।
महात्मा गांधी जी का डंडा हूँ
हर दम साथ रहता हूँ
हरदम काम आया हूँ
मैं डंडा हूँ
गांधी जी का डंडा हूँ
हरदम धूम मचाया हूँ
दांडी मार्च कर दिखाया हूँ
नमक आंदोलन हो या सत्याग्रह
सब समय काम आया हूँ
मैं डंडा हूँ
गांधी जी का डंडा हूँ
अंग्रेजों को दूर भगाया हूँ
पूरे भारत में
आजादी का झंडा लहराया हूँ
मैं डंडा हूँ
महात्मा गांधी जी का डंडा हूँ