ग्लानि [यात्रा संस्मरण]- रचना सागरबात कुछ वर्षों पहले की है , जब जन-जीवन सामान्य चल रहा था। उस समय सभी अपनी अपनी दिनचर्या में व्यस्त और मस्त थे । आज लोगों का विश्वास अच्छाई और भलाई पर से उठता सा जा रहा है। मेरी यह यात्रा वृतांत आज के जमाने में भी छिपी अच्छाई और इंसानियत से है।
यह वाक्या कुछ उस समय का है जब बस...
Showing posts with label कविता. Show all posts
Showing posts with label कविता. Show all posts
01
Jun
ये जाना मेरी किस्मत भी मुझे अजब मुंह चिढ़ाती है पास दिखती- सी मंजिल कोओझल-सी कर जाती है मैंने सुना है लोगों को अक्सर, ये कहते हर कामयाब पुरुष के पीछे औरत का साथ होता हैपर मैंने ये जाना (अब तक) हर कामयाब औरतों के पीछे कोई...
आज का ये समय जहाँ एक तरफ तो कुछ भी संभव है तो वही आज के हालात मे दवाईयाँ भी बेअसर है ऐसे में बस जरूरत है हमे सच्चे दिल से प्रार्थना करने की दुआ करने की ...... इसी भावना से जुड़ी मेरी ये कविता ...... जिसका शीर्षक है . . . . . . .....संभाल लेना हमे ...
आज के इस भयावह समय मे इंसान कुछ भी कहने का लिया शब्दहीन हो गया है..... राह दिखा दे [कविता]: रचना सागर
ये भी सहूँ वो भी सहूँ
कोई तो दर्द की दवा बता दे
सहने का सिलसिला थाम दे
दिखती है इक रौशनी
उस रौशनी की राह दिखा दे
जिंदा है इंसान अब भी
जिंदा रहने का एहसास करा दे
झूठ के बादल को हटा के...
Tags
poem,
rachna sagar,
road,
कविता,
बाल साहित्य,
रचना सागर,
राह
माँ एक ऐसा शब्द जो अपने आप में सम्पूर्ण है । पर जाने अनजाने हम उसकी गरिमा को ठेस पहुंचा देते हैं । उसका दिल दुखा देते हैं । पर फिर भी वो अपने बच्चों के लिए अच्छा ही चाहती है। ऐसा सिर्फ एक माँ ही करती है माँ .."एक माँ की सच्चाई ...
"
एक माँ की सच्चाई ...[बाल कविता]: रचना सागर
मैंने देखा...