आओ इस प्रकृति को हम बचाए [कविता]- रचना सागर
सूरज का उगना सिखलाए
रोज नई शुरूआत कर जाए
ये विशाल पर्वत
हमें आसमान छूने की राह बताए
ये बृक्ष की तनी भुजाए
हर पल आगे बढ्ने को कह जाए
ये दिवार पर चिपकी छिपकली
समस्या मे स्थिर रहने को सिखाती
ये प्रकृति की छोटी छोटी चिंटियाँ
पूरे समय व्यस्त रहने को कहती
इन पंक्षियो का कोलाहल
हमेशा चहकते रहने का सन्केत दे जाए
अंकुरित बीज को तो देखो
क्षण-क्षण परिवर्तन में मुस्कुराने को कहता
मोर के सुंदर पंखो को तो देखो
मानो जीवन का हर रंग हो समाया
नदियो की धारा कह जाती
पथ जैसा भी हो आगे बढना है
ये समय हमें सिखलाता
ये आज जो है, कल नही मिल पाता
कितनी खुबसूरती से प्रभु ने
ये प्रकृति हमे सदा सीख देने को रची
आओ इस प्रकृति को हम बचाए
आओ इस प्रकृति को हम बचाए
मुखपृष्ठ
/
nature
/
poem
/
rachna sagar
/
save nature
/
teach
/
प्रकृति
/
रचना सागर
/
आओ इस प्रकृति को हम बचाए [कविता]- रचना सागर
आओ इस प्रकृति को हम बचाए [कविता]- रचना सागर
About
अभिषेक सागर
काँमेडी फिल्म व जोक्स मुझे बहुत पसंद है
रचना सागर
Tags
nature,
poem,
rachna sagar,
save nature,
teach,
प्रकृति,
रचना सागर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
Bhut sunder ... समसामयिक रचना👌👌👌
Thank you so much
Post a Comment