Showing posts with label poem. Show all posts
Showing posts with label poem. Show all posts

ये जाना [कविता]: रचना सागर

 


ये  जाना 

मेरी किस्मत भी मुझे 

अजब  मुंह चिढ़ाती है 

पास दिखती- सी मंजिल को

ओझल-सी कर जाती है 

मैंने  सुना है 

लोगों को

 अक्सर, ये  कहते 

 हर कामयाब पुरुष के

 पीछे 

औरत का साथ होता है

पर 

मैंने ये  जाना (अब तक)

 हर कामयाब औरतों के 

पीछे कोई पुरुष छिपा होता है

 बहुत कम होते है वो लोग

 जो समर्पण मे सच्चा विश्वास रखते हैं

 नहीं तो

 हर कोई यहां फायदा उठाने को बैठा है

 आईना हर घर में है फिर भी 

खुद से नजर चुराए बैठा हैं

मेरी किस्मत भी मुझे 

अजब  मुंह चिढ़ाती है 

पास दिखती- सी मंजिल को

ओझल-सी कर जाती है 


संभाल लेना हमे [कविता]: रचना सागर


आज का ये समय जहाँ एक तरफ तो कुछ भी संभव है तो वही आज के हालात मे दवाईयाँ भी बेअसर है ऐसे में बस जरूरत है हमे सच्चे दिल से प्रार्थना करने की दुआ करने की ...... इसी भावना से जुड़ी मेरी ये कविता ...... जिसका शीर्षक है . . . . . . .....संभाल लेना हमे

                                           संभाल लेना हमे  [कविता]: रचना सागर 



ए खुदा हम तेरे बंदे है
तू ही हमें जाने है
और जीने का सलीका नहीं आता हमें
सलीका सीखा दे जीने का हमें
ए खुदा झुक कर हमें जीना नहीं आता
और जो तन जाए जमाना रूठ जाता है
चुप रहना मेरी फितरत नहीं
और जो बोला नाम लड़ाकू रख दिया
ए खुदा हमने संस्कार बांटे है
संस्कार ही बटोरे है
और जरा हँस क्या लिया
वो तो संस्कार पर ही ऊंगली
ए खुदा हम तेरे बंदे है…….
ए खुदा छोड़ दिया हमने सुनने सुनाने
का सिलसिला
और जो सुनने बैठे तो सुन न पाएँगे
ए खुदा हम तो दुआ और सलाम चलाते है
और प्रणाम को नमस्कार और नमस्ते करते है
वो तो इसको भी हाय-हाय बना कर छोडा है
ए खुदा हम तेरे बंदे है….
ए खुदा चमचों को चमचा ही रहने दे
और जो मजा खाने में ऊगलियाँ देती है
वो चमचों मे कहां, वो चमचों मे कहा..
ए खुदा हम तो चोटियों से भी
तहज़ीब सीख जाते है
और वो तो तहजीब पे तोहमत लगा जाते है
ए खुदा हम तेरे बंदे है….
ए खुदा हम तो तमीज़ की कमीज़
बनाकर दिन रात पहना करते है
और वो तो बस बदतमीजी का चोला
पहना गए हमें
ए खुदा हमने हाई एजुकेशन नही पाया
बस माँ – बाप से कुछ सीखा है
आज तो बस बच्चों में तू बसता है
और उन्ही को मेरा सज़दा है
उन्ही को मेरा सज़दा है...
ए खुदा आखिर मे बस ये दुआ करती हूँ 
रखना ईमान व असमत के साथ हमें
परवाह करती हूँ सबकी
बस संभाले रखना हमे
ए खुदा हम तेरे बंदे है......



राह दिखा दे [कविता]: रचना सागर



 


आज के इस भयावह समय मे इंसान कुछ भी कहने का लिया शब्दहीन हो गया है.....

राह दिखा दे [कविता]: रचना सागर 



ये भी सहूँ वो भी सहूँ
कोई तो दर्द की दवा बता दे
सहने का सिलसिला थाम दे
दिखती है इक रौशनी
उस रौशनी की राह दिखा दे
जिंदा है इंसान अब भी
जिंदा रहने का एहसास करा दे
झूठ के बादल को हटा के
सच का एक सूरज तू उगा दे



इंतजार [कविता]: रचना सागर


 


जब कभी भी हमारे माता पिता को हमारी आवश्यकता हो तो उस समय हमें उनके लिए जरूर आगे आकर उनका दामन थामना चाहिए । वे हमारी नींव हैं उनके बिना हमारा क्या अस्तित्व ... इसी भावना से जुड़ी मेरी ये कविता ...... जिसका शीर्षक है . . . . . . इंतजार

इंतजार [कविता]: रचना सागर 



यूँ तो आपको मैं इक पल भी
भूली न थी
पर कभी -कभी आपके पास
आपकी बाँहो में सिमटने
 का दिल करता है
कुछ कहने कुछ सुनने को 
जी करता है    
जो साथ होते  है वो 
इस विरह की आग को क्या जाने 
पूछो उससे जो साथ रहकर
जुदा होते है
पूछो हम जैसों से जो
 फर्ज के नाम पर बार बार
जुदा होते है

सब्र का फल मीठा होता है 
ये सोच कर खुद को तसल्ली देते हैं
कभी भोगोये होगे हमारे माता पिता अपने कपड़े को
हमारे तन को सुखा रखने के लिए
कभी स्वयं को धूप मे रख
हमे छाया दी होगी
उनको आज जब हमारी जरूरत है
तो दूँगी कदम पर साथ उनका
फिर चाहे गुजर जाये पूरी जिन्दगी
इंतजार मे ....
मिलन की आस में...



एक माँ की सच्चाई ...[बाल कविता]: रचना सागर





माँ  एक ऐसा शब्द जो अपने  आप में सम्पूर्ण  है । पर जाने अनजाने हम उसकी गरिमा को ठेस पहुंचा देते हैं । उसका दिल दुखा देते हैं । पर फिर भी वो अपने बच्चों के लिए अच्छा ही चाहती है। ऐसा सिर्फ एक माँ ही करती है माँ .."एक माँ की सच्चाई ... " 

एक माँ की सच्चाई ...[बाल कविता]: रचना सागर 


मैंने देखा है 
माँ को प्‍यार से मुझे सहलाते हुए
दुनिया से मुझ को छुपाते हुए
उदास होकर भी 
मेरे लिए मुस्कुराते हुए
मैंने देखा है
माँ को स्वयं पर गुस्सा करते हुए
अनकही सी 
आँखों से सब कुछ कहते हुए
न चाहकर भी डांट लगाते हुए
दुनिया के पहलू समझाते हुए
मैंने देखा है
माँ को खुद का श्रृंगार करते हुए
मेरी खुशी में खुश
मेरे गम में आँसू बहाते हुए
मैं समझ न पाई ... .
न पहचान पाई :
उस माँ की कहानी 
 माँ की जुबानी
जब आज मैं  स्वयं माँ  बनी
समझ पाई जान पाई 
माँ के पहलू को पर..
मैं आज भी जुबा से बयान
न कर पाई ... .
एक माँ की सच्चाई...