Showing posts with label sahitya. Show all posts
Showing posts with label sahitya. Show all posts

चंद्रशेखर बनूंगा मैं [बाल कविता]: रचना सागर



मेरे बेटे की मांग पर यह कविता उस वीर के नाम जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अंग्रेजों में एक ख़ौफ़ पैदा कर आजादी की लड़ाई में एक जान फूंक दी। .... पेश है मेरी नई कविता "चंद्रशेखर बनूंगा मैं " 

चंद्रशेखर बनूंगा मैं [बाल कविता]: रचना सागर 


माँ मुझ को गुलेल दिला दो
चंद्रशेखर बनूंगा मैं।

सत्य राह पर चलूंगा मैं
सबसे आगे रहूँगा मैं।

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
यह अपने है भाई- भाई ।
माँ मुझ को गुलेल दिला दो
चंद्रशेखर बनूंगा मैं।

भगत सिंह ,सुखदेव, राजगुरु
यह थे कल के आजाद सिपाही।

आज का सैनिक बनूंगा मैं
भारत माँ की सेवा करुंगा मैं ।

माँ मुझ को गुलेल दिला दो
चंद्रशेखर बनूंगा मैं।


मेरे सपनों का भारत [बाल कविता]: रचना सागर


आज हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है की हमें हर साल 26 जनवरी को गणतन्त्र  दिवस मनाने का मौका मिलता है| हर साल की तरह इस साल भी सभी को इस दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाए व इस दिवस पर पेश है मेरे नई बाल कविता "मेरे सपनों का भारत

  

मेरे सपनों का भारत [बाल कविता]: रचना सागर 


मेरे भारत में ना कोई भुखमरी से मरे
हर जवान काम मेहनत से करें

ना किसी हिंदुस्तानी का मन बिके
यहाँ सभी अच्छे गुण ही सीखेँ

यहां पर ना हो भ्रष्टाचार का नामोनिशान
प्रगति का पथ सीखें.... यहां पर हर इंसान

हर सैनिक करें दुश्मनों को लहूलुहानन
न करें अपनी जान कुर्बान

गरीबी व अशिक्षा से मिलें इसे छुटकारा
चमके हर बालक बन एक सितारा

यहाँ कभी ना बैठे कोई युवक बेकार
यहाँ पर हो नौकरियों की भरमार

मेरा भारत बन जाए पृथ्वी का गहना
इसकी उन्नति का क्या कहना

बढ़ती रहेंगी इस तिरंगे की शान
सारे जग से प्यारा मेरा हिंदुस्तान


पर्यावरण बचाती मैना [बाल कविता]: रचना सागर





हमारे घर आंगन मे...हमारे रोजमर्रा के जीवन में पर्यावरण को बचाने मे सबसे बड़ा  योगदान इन  चिड़ियों का है ..इनके बिना हमारा जीवन परिवेश अधूरा है ..... पेश है मेरी नई कविता "मैंना " 

पर्यावरण बचाती मैना [बाल कविता]: रचना सागर 


रोज सवेरे आती मैना, 
मेरे मन को भाती मैना, 
बचा खुचा भोजन खाकर, 
पर्यावरण बचाती मैना।

देखो तो कितनी सुंदर है, 
भूरा पीला अनमोल रंग है, 
शान से गर्दन ऊपर करती, 
फिर मटक- मटक के चलती मैना ।

खुशी का राग सुनाती मैना, 
रोज सवेरे आती मैना,
मेरे मन को भाती मैना ।

जिस घर आंगन बसती मैना, 
प्यार की खुशबू फैलाती मैना ।
डाल डाल फिरती है मैना, 
सबके चेहरे पर मुस्कान भरती मैना ।

रोज सवेरे आती मैना, 
मेरे मन को भाती मैना ।
वातावरण खुशहाल बनाएं हम भी, 
मैना जैसे बन, सब के मन को भाए हम भी ।
पर्यावरण बचाएं हम भी ।

खिचड़ी [बाल कविता]: रचना सागर



उत्तरी भारत के हिंदु साल की शुरूआत का पहला त्योहार है.... इस पर्व को बड़े बूढ़ो के आशीर्वाद के साथ शुरूआत करते  है..... इसे उत्तरी भारत मे मकर संक्रांती व बिहार उत्तर प्रदेश आदि मे खिचड़ी के नाम से जानते है ..... पेश है मेरी नई कविता "खिचड़ी " 

खिचड़ी [बाल कविता]: रचना सागर 


मकर संक्रांति से
नववर्ष की शुरुआत करते हैं
संग दही चूड़ा का
स्वाद चखते है
उस पर खिचड़ी के साथ
देसी घी का स्वाद खूब भाता है
बचपन के खाने की
याद दिलाता है
पतंग की रंगबिरंगी
जी को ललचाती है
फिर बच्चा बन पेंच लड़ाने को
उकसाती है
गुड़ सी मिठास
हर रिश्ते मे घोलती संक्रांती
दान-पुण्य और सत्कर्म का
पाठ सिखाती है मकर संक्रांती
साझा करके सब खाओ पियो
संग मिलकर मजे किया करो
खिचड़ी के नाम से भी
जानते है मकर संक्रांति ।

लोहड़ी आई बधाइयां छाई [बाल कविता]: रचना सागर




साल की शुरूआत का पहला त्योहार है.... इसको बड़े बूढ़ो के आशीर्वाद के साथ..... नए फसल होने की खुशी मे मनाया जाता है...... पेश है मेरी नई कविता लोहड़ी आई बधाइयां छाई 

लोहड़ी आई बधाइयां छाई [बाल कविता]: रचना सागर 


लोहड़ी आई बधाइयां छाई 
चारों ओर से गुड़ और तिल की खुशबू आई
साथ मूंगफली और गजक के महफिल में रौनक आई
जब साथ मिल बैठे सब भाई भाई
इस मीठे की महक से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिल खिलाई
देखकर इनकी मासूमियत गुरुओं की गुरुवाणी याद आई
तुम जितने भी बड़े हो जाओ
पर त्योहार का मजा तो बच्चा बन के उठाओ
झूमो नाचो कि सारा गम भूलाओ
वो सब कुछ अच्छा करता है
यह खुद को विश्वास दिलाओ
हैप्पी लोहड़ी .......