उत्तरी भारत के हिंदु साल की शुरूआत का पहला त्योहार है.... इस पर्व को बड़े बूढ़ो के आशीर्वाद के साथ शुरूआत करते है..... इसे उत्तरी भारत मे मकर संक्रांती व बिहार उत्तर प्रदेश आदि मे खिचड़ी के नाम से जानते है ..... पेश है मेरी नई कविता "खिचड़ी "
खिचड़ी [बाल कविता]: रचना सागर
मकर संक्रांति से
नववर्ष की शुरुआत करते हैं
संग दही चूड़ा का
स्वाद चखते है
उस पर खिचड़ी के साथ
देसी घी का स्वाद खूब भाता है
बचपन के खाने की
याद दिलाता है
पतंग की रंगबिरंगी
जी को ललचाती है
फिर बच्चा बन पेंच लड़ाने को
उकसाती है
गुड़ सी मिठास
हर रिश्ते मे घोलती संक्रांती
दान-पुण्य और सत्कर्म का
पाठ सिखाती है मकर संक्रांती
साझा करके सब खाओ पियो
संग मिलकर मजे किया करो
खिचड़ी के नाम से भी
जानते है मकर संक्रांति ।
नववर्ष की शुरुआत करते हैं
संग दही चूड़ा का
स्वाद चखते है
उस पर खिचड़ी के साथ
देसी घी का स्वाद खूब भाता है
बचपन के खाने की
याद दिलाता है
पतंग की रंगबिरंगी
जी को ललचाती है
फिर बच्चा बन पेंच लड़ाने को
उकसाती है
गुड़ सी मिठास
हर रिश्ते मे घोलती संक्रांती
दान-पुण्य और सत्कर्म का
पाठ सिखाती है मकर संक्रांती
साझा करके सब खाओ पियो
संग मिलकर मजे किया करो
खिचड़ी के नाम से भी
जानते है मकर संक्रांति ।