नव वर्ष का सवेरा 2021 [बाल कविता]- रचना सागर





रचनाकार परिचय:-

रचना सागर का जन्म 25 दिसम्बर 1982 को बिहार के छ्परा नामक छोटे से कस्बे के एक छोटे से व्यवसायिक परिवार मे हुआ। इनकी शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई। आरंभ से ही इन्हे साहित्य मे रूचि थी। आप अंतर्जाल पर विशेष रूप से बाल साहित्य सृजन में सक्रिय हैं।
नव वर्ष का सवेरा 2021 [बाल कविता]- रचना सागर


इस बार
प्रण करें और श्रम करें
जीवन में न कोई भ्रम रहे
रूके ना और कर्म करें

सुने तो सबकी 
पर इस बार कर जाएं मन की
सत्य झूठ को दूसरे से पहले
स्वयं को बताएं

रिश्ते निभाए दिल से
रिश्तों  में मिठास लाएं
कुछ भी ना छुपाए
पीछे कहने से अच्छा
सामने से आकर बताएं

महापुरुषों की संतान हैं हम
तुच्छ कार्य हमें शोभा नहीं देते
बेकार की बातों मे हम उलझा नही करते
2020 वर्ष आया
बहुत कुछ पाया, न जाने क्या-क्या खोया.....
जाना अकेले जीवन नहीं है
अपनों के प्यार में जिंदगी के रंग हैं
कुछ उलझने आई , हौले से सबक सिखाई है
यह वक्त भी बीत गया है

नव वर्ष 2021 का सवेरा द्वार पर आया है
प्रभु का धन्यवाद कर ,अपने कार्य का आगाज़ कर
सोच में सकारात्मकता लाकर , विजय का बिगुल बजा कर
माथे पर तिलक लगाकर, मंदिर में शीश झुका कर
नए वर्ष का आरंभ कर ,तनिक भी ना विलंब कर
शुरुआत कर ....कल नहीं ....आज कर

नव वर्ष 2021 का सवेरा द्वार पर आया है
प्रभु का धन्यवाद कर.... अपने काम का आरंभ कर
बड़ों का सदा सम्मान कर ,प्यार कर
नूतन वर्ष पर दूसरों से उम्मीद लगाने से पहले
अपने अंदर विश्वास का दंभ भर
आरंभ कर........
.



16 comments:

Anonymous said...

अति सुंदर

Lee Xiena said...

Very Beautiful Poem Bhabhi...
Bahut sundar likha hain

Dr Ajay Kumar Sharma said...

अति सुंदर रचना ।

Unknown said...

शब्दों का अनुपम संगम।बहुत अच्छा प्रयास।

रचना सागर said...

बहुत बहुत धन्यवाद

रचना सागर said...

Thank u so much

रचना सागर said...

बहुत बहुत धन्यवाद

रचना सागर said...

बहुत बहुत धन्यवाद

Diva said...

बहुत खूबसूरत🌹
-C. Chand

Diva said...

बहुत खूबसूरत🌹
-C. Chand

Diva said...

बहुत खूबसूरत🌹
-C. Chand

रचना सागर said...

बहुत बहुत धन्यवाद

Unknown said...

bahut khubsurat
God bless u Rachna

Unknown said...

Very beautiful poem

Unknown said...

Your pen will speak more good poems. Think the topic precisely again and again. Good endeavour. Good one.

रचना सागर said...

I will try my best next time n thank you for your suggestion 🙏